कणेश्वर धाम महानदी के तट पर हुआ भव्य गोवर्धन पूजा महोत्सव, विधायक ने सामुदायिक भवन के लिए किया भूमिपूजन

रायपुर । सर्व यादव समाज सिहावा परीक्षेत्र के तत्वाधान में भव्य गोवर्धन पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 35 यादव नृत्य दल और अखाड़ा दलों ने भाग लेकर सुंदर प्रस्तुतियां दी साथ ही छोटे बच्चों का कृष्ण राधा बनो प्रतियोगिता भी कराया गया । उससे पूर्व सिहावा की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले यादव सामुदायिक हेतु भूमि पूजन उक्त स्थल पर किया ।प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को नगद राशि के रूप मे पुरस्कार दिए गए यादव महासंघ छत्तीसगढ़ के संयोजक माधव लाल यादव उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ,उन्होंने समाज के इस प्रयास की सराहना की और पुरातन परंपरा को जीवंत रखने समाज के अध्यक्ष गोवर्धन यादव, डी .के.यादव और उनके पूरी टीम की सभी ने प्रशंसा की। माधव यादव ने अपने उद्बोधन में समाज से मृत्यु भोज को बंद करने की अपील की तथा रायपुर के यादव छात्रावास में बच्चों को निशुल्क रखने की जानकारी उन्हें दी. सिहावा परीक्षेत्र के अध्यक्ष डीके यादव गोवर्धन यादव ने प्रदेशस्तर पर समाज को एकजुट करने और मतदान पद्धति से प्रदेश अध्यक्ष चुनाव कराने की मांग श्री यादव के समक्ष रखी. बड़ी संख्या में समाज के बंधुओं ने पूरे कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रायपुर से दीपक यदु ,महादेव यादव, किरण कुमार यादव विशेष रुप से उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में माधव लाल यादव, संयोजक, यादव महासंघ छत्तीसगढ़ ने दी।