आनंद धाम अकोला में महाशिवरात्रि महोत्सव व ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

राकेश कुमार
कुम्हारी
कुम्हारी के समीप ग्राम अकोला में महाशिवरात्रि महोत्सव व ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ किया गया जिसमें आसपास के समस्त श्रद्धालु ग्रामवासी हजारों की संख्या में शामिल हुए। महायज्ञ की शुरुवात सुबह गौरी गणेश पूजा , दशविधि स्नान,पंचांग पूजा के पश्चात् भव्य कलश यात्रा के आरंभ किया गया। बता दे कि ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ आचार्य पंडित श्री पवन द्विवेदी जी घुघवा दुर्ग वाले द्वारा 27 फरवरी से 08 मार्च तक होगा इनके अतिरिक्त अयोध्या धाम से पधारे मानस विदुषी देवी चंद्रकला के द्वारा नव दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का मंगलाचरण व श्रीराम नाम की महिमा का आरंभ 27 फरवरी से 06 मार्च विजया एकादशी तक होगी। उक्त कार्यक्रम समस्त समीपस्थ ग्रामवासी के सहयोग से संपन्न होगा जो कि श्रीरुद्र महायज्ञ सेवा संस्थान के द्वारा यह 65 वां कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।