वंदे भारत एक्सप्रेस का डोंगरगढ़/राजनांदगांव स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत, मध्य भारत की पहली एवं देश की छठवीं वंदे भारत बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर के बीच

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

केशव साहू

राजनांदगांव/डोंगरगढ़ – बहुत ही सुनहरा अवसर मिला जब मध्य भारत की पहली एवं देश की छठवीं वंदे भारत का डोंगरगढ़ और राजनांदगांव स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में डोंगरगढ़ के भाजपा समर्थकों सही डोंगरगढ़ के जनमानस एवं राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद बिलासपुर अरूण साव, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, प्रवक्ता नीलू शर्मा सहित भाजपा के ज्येष्ठ/वरिष्ठ सभी कार्यकर्ताओं ने वन्दे भारत एक्सप्रेस एवं जोरदार स्वागत किया

माँ बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ एवं संस्कारधानी राजनांदगांव में लोगो ने आशा की किरण मानो छटा बिखेरने ही वाली रहती है इस तरह वनडे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंतजार में उनकी आंखें निहारते ही रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 11 दिसंबर को नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित हुई । इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए है ।

वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी के आने के उपरांत इस गाड़ी के प्रथम यात्रियों एवं क्रू स्टाफ का भव्य स्वागत भी किया गया । इस दौरान यात्रियों से इस गाड़ी के यात्रा अनुभव के बारे में फीडबेक भी लिया ।