दुर्ग । अय्यूब ख़ान पुर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोक सभा दुर्ग ने बताया कि दीवाली कि शुभकामनाएं देने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर आभार पत्र सौंपा और बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ कि जनता दीवाली बहुत शानदार रहीं इसका प्रमुख कारण राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत हजारों करोड़ कि राशी जो किस्तो मे सीधे किसानों के खातों में दी जा रहीं है। जिसका फायदा हर वर्ग को होता है किसान इस रुपए का उपयोग घर बनान या मरम्मत करवाने, सायकल,दो पाहिया वाहन या ट्रेक्टर चार पाहिया वाहन खरीदने , सोना चांदी खरीदने,परिवार के अपने बच्चो कि पढ़ाई लिखाई के खर्च करने और नये कपड़े मिठाई और पटाखे आदि खरीदता है।
किसानो कि बोनस राशि और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पैसो शहरो के तहसीलो के बाजारों में किसान आकार अपनी जरूरत के अनुसार वस्तु लेते है तो इसका फायदा भी दुकानदारों को और उद्योग जगत को होता है किसानो के साथ साथ व्यापारीयो और उद्योगतियों मे भी खुशियां व्यापत होती है।

इस वर्ष दीपावली तिहार के पहले 1 नवंबर को राजीव गांधी किसान योजना , गौठान समिति , गोबर खरीदी एवं महिला स्वासहायता समूहों सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का पैसा दिया गया साथ ही सरकारी कर्मचरियों के भत्ते मे वृद्धि और पुलिस विभाग मे लंबित प्रमोशन लिस्ट को जारी करना आदी बहुत से कल्याण कारी योजनाएं के कारण इस वर्ष कि दीवाली छत्तीसगढ़ कि जनता के लिये खुशियां भरी रही ।
मुख्यममंत्री निवास मे मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल,ओएसडी मनीष बंछोर,ओएसडी आशीष वर्मा से भी सौजन्य मुलाकात कर दीपावली कि बधाई।