मुंबई । वो दिन जिसका सभी को इंतजार था, वो दिन तो आ गया और कुछ ही घंटों के बाद वो घड़ी भी आ जाएगी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू होगा। एशिया कप के 15वें सीजन का दूसरा ही मैच है, लेकिन ये किसी फाइनल से कम नहीं है। स्टेडियम में पैर रखने के लिए जगह नहीं होगी, जबकि हर किसी के टीवी सेट्स पर एक ही मुकाबला चल रहा होगा। वहीं, हर एक मोबाइल पर आपको भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, अभी इसको शुरू होने में करीब 8 घंटे का समय बाकी है।
यूएई के समय के अनुसार मुकाबला 6 बजे शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में शाम को साढ़े 7 बजे होंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलेगी, जबकि बाबर आजम पाकिस्तान टीम के कप्तान होंगे। इससे पहले दोनों टीमों की भिड़ंत इसी मैदान पर 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हुई थी। उस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली थी और ये जीत वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) के इतिहास की पाकिस्तान की पहली जीत थी। ऐसे में भारत के पास अपनी उस हार का बदला लेने का मौका होगा और ये मैच काफी दिलचस्प होगा।
