वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पाटन महाविद्यालय का शानदार प्रदर्शन

पाटन। अंतरमहाविद्यालयीन वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता सेठ आर.सी.एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग में आयोजित की गई ,जिसमें शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन,दुर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग में 55 कि.ग्रा.भार वर्ग में दीपक कुमार बीए द्वितीय वर्ष ने स्वर्ण पदक, 61 कि.ग्रा. भार वर्ग में हितेश मटियारा बीए प्रथम सेमेस्टर ने रजत पदक हासिल किया तथा 96 कि.ग्रा.भार वर्ग में ओमप्रकाश बीसीए ने रजत पदक हासिल किया तथा महिलाओं की प्रतिस्पर्धा में 49 कि.ग्रा. भार वर्ग में मौसमी निर्मलकर बीए प्रथम सेमेस्टर ने स्वर्ण पदक तथा 55 कि.ग्रा. भार वर्ग में शिवानी निषाद बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया साथ ही पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग में 48 कि.ग्रा. भार वर्ग में वर्षा पेंडरिया बीए तृतीय वर्ष ने रजत पदक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित , किये।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने क्रीडा विभाग की उपलब्धियां की सराहना करते हुए विजेता खिलाड़ियों तथा कोच मैनेजर व क्रीड़ा प्रभारी जितेंद्र कुमार मण्डावी व अतिथि क्रीड़ा सहायक विशाल श्रीवास्तव को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ाने की लिए आशीर्वाद प्रदान किये। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. शोभा श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनायें दिए। ज्ञात हो की विगत कई वर्षों से पाटन महाविद्यालय की भारोत्तोलन टीम लगातार शानदार प्रदर्शन करती आ रही है।