कोदो-कुटकी की रंगीन चादर से मैकल की पहाड़ियों में बिखरी हरियाली

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । मैकल की पहाड़ियों में हरियाली बिखरी।ब्लाक अंतर्गत इन दिनों मैकल पर्वत श्रृंखलाओं में कोदो-कुटकी की हरियाली चादर की भांति बिखरी हुई है। ये हरियाली इन पहाड़ियों को आकर्षक बना रहे हैं। राहगीर इन हरियाली से आकर्षित हो रहे हैं।ब्लाक अंतर्गत करीब 2400 हेक्टेयर में कोदो-कुटकी की फसल लगी हुई है।जो पिछले वर्ष से कुछ अधिक है।ब्लाक के वनांचल ग्राम पंडरीपानी, मंझगांव,बदना,भाकुर,देवानपटपर,बोहिल,छिंडीडीह,कोदवागोड़ान,बुचिपारा, कांदावानी, धुरसी, तिनगड्डा, चतरी,सेंदुराखर,सारपानी,अधचरा,तेलियापानी,नेऊर,अमनिया,बिरहुलडीह,कुंडापनी सहित दो दर्जन से अधिक वनांचल गांवों में कोदो कुटकी की खेती की जा रही है।कृषि विकास अधिकारी सुरेश चंद्र प्रसाद में बताया कि शासन द्वारा कोदो-कुटकी की खरीदी पिछले वर्ष प्रारम्भ की गई है।जिसके चलते इस वर्ष इसके रकबा में कुछ वृद्धि हुई है।