पाटन। पाटन थाना के ग्राम सोनपुर में एक किराना दुकान संचालक को अवैध शराब बेचते पुलिस ने पकड़ा है ।जानकारी के मुताबिक पाटन थाना के ग्राम सोनपुर में किराना दुकान के पास ही किराना दुकान के संचालक सफेद बोरी में भरकर अवैध शराब रखे थे। जिसे बेच भी रहा था। मुखबिर की सूचना पर पाटन पुलिस ने दबिश दी और किराना दुकान संचालक को अवैध शराब बेचते हुए मौके में ही पकड़ लिया।
मुखबीर के बताये स्थान किराना दुकान सोनपुर के पास पहुंचा जहां एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बिक्री करते मिले जिसे घेराबंदी कर पकडा गया । जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रामेश्वर निषाद पिता अमरू निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी सोनपुर का होना बताया। रामेश्वर निषाद का तलाशी लिया गया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिवक बोरी में 17 नग देशी मदिरा मसाला प्रत्येक में 180 ML भरा हुआ शीलबंद कुल 3.060 बल्क लीटर कुल कीमती 1870 रूपये एवं उसके नेक्कर के बांये जेब से नगदी रकम 390 रूपये , जिसमें 200 रूपये का 01 नोट, 100 रूपये का 01 नोट , 10 रूपये का 09 नोट मिला जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया ।

- December 1, 2022