मुंगेली।। मुंगेली आपको बता दें जिला मुख्यालय के दाऊपारा चौक से घुठेरा नवागांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे बसे आम लोगों की जिंदगी से बिजली विभाग खिलवाड़ कर रही है हाल ये है कि बगैर खंभे का अस्थाई कनेक्शन तो दिया गया है वहां पर रहने वाले लोगों को लेकिन कनेक्शन बांस बल्ली के माध्यम से अपने घर तक ले गये हैं नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है मुख्य खंभे से जो लाईन अपने घर तक ले गये हैं उनकी ऊंचाई जमीन से दो से ढाई फिट ही है जो किसी बड़े खतरे को आमंत्रण दे रही है। वहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि हम लोग कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग एवं कलेक्टर को कर चुके हैं लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। जब इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी से ली गई तब उनका जवाब सीधे तौर पर कहा गया कि वह कॉलोनी अवैध है अवैध कॉलोनी में कालोनाइजर के द्वारा ही पूरी व्यवस्था की जाती है वहां पर कोई सरकारी काम नहीं हो सकता। विभाग व्यक्तिगत रूप से तीन से चार महीनों के लिए अस्थायी कनेक्शन देते हैं। उसके बाद खंभे नहीं लगने पर उनको नोटिस भेज कर फिर से कनेक्शन के लिए रिनिवल कराया जाता है। अब बात यह उठती है कि जब यह कॉलोनी अवैध है तो फिर किस नियम के तहत नगर पालिका प्रशासन यहां पर रहने वाले लोगों से टैक्स वसूल कर रहे हैं जब टेक्स देते हैं तो उनको भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए यही वहां पर रहने वाले लोगों का कहना है।

- July 28, 2023
बिजली विभाग की घोर लापरवाही, कुछ ही दिन पूर्व बेजुबान पशु के करेंट से मौत के बाद भी नहीं सुधर रहा बिजली विभाग
- by Balram Yadu