नन्दिनी अहिवारा। नंदिनी खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा एस आर सी कमेटी ,नंदिनी खदान,एवं नगर पालिका परिषद अहिवारा के सहयोग से आयोजित नंदिनी लाइम स्टोन कब टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज 15 जनवरी से होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति तैयारियों में जुटी हुई है। खेल ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है। रविवार से ग्राउंड पर दर्शक क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे। लाइमस्टोन कब टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन का यह 14वा वर्ष है।
समिति के अध्यक्ष जगतार सिंह, उपाध्यक्ष स्टालिन सामुवेल और महासचिव बिंजू बहादुर ने बताया कि दशहरा मैदान में प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। स्पर्धा में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की बेहतरीन टीमें अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹200000 और लाइम स्टोन कप, द्वितीय पुरस्कार ₹100000 और रनर अप कप दिया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज ₹20000 और कप दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कारों में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कैच एवं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच समिति द्वारा दिया जाएगा।

खेल प्रेमियों को रहता है टूर्नामेंट का इंतजार
अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। खेल को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। नगरवासी भी इस आयोजन को लेकर खासे उत्साहित हैं। क्रिकेट स्पर्धा का आगाज 15 जनवरी से होगा और फाइनल मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। स्पर्धा में कई कारपोरेट कंपनियों की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।