केशव साहू
धमतरी।अक्जेक्ट फाउंडेशन के तत्वावधान धमतरी में 5 दिव्यांगों का सामूहिक विवाह गायत्री परिवार के द्वारा मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ आचार्य पंडित श्री संदीप देशमुख तथा उनके सहयोगियों द्वारा किया गया इनमे पद्मिनी साहू गीता साहू सुशीला छांटा बृजलाल साहू उपाचार्य का कार्य किया जीसमे राजनांदगांव जिले में एस एम आर सी भुवनेश्वर द्वारा चल रहे दिव्यांग वैक्सीनेशन सर्वे में लगे श्रीयारानी देई व ऋषि मिश्रा के द्वारा डोंगरगढ़ ब्लॉक के दिव्यांग कौशल्या कंवर की शादी लल्लू चंद्रावंशी के साथ व उड़ीसा से सुरेश साहू पत्नी अंजना से कराये जहां पर दिव्यांग सलहाकर समिति छत्तीसगढ़ अध्यक्ष भी उपस्थित थे जो ऋषि मिश्रा व श्रीयारानी देई को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया