ओबीसी सर्वे को लेकर पालिका में समीक्षा बैठक आयोजित सीएमओ द्वारा दिए गए दिशा निर्देश

दल्लीराजरा। नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के सभागार में ओबीसी सर्वे के संबंध में सभी बी एल ओ का पालिका मैं समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने बीएलओ एवं नगर पालिका कर्मचारी द्वारा किए जा रहे अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वे कार्य की समीक्षा के दौरान कुछ वार्डों में संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए घरों का सर्वे पालिका के अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर पूर्ण करने की आवश्यक निर्देश दिए। सर्वे कार्य दिनांक 21 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा।
उक्त बैठक में उप अभियंता भानु प्रकाश घोष, नोडल अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर सहायक नोडल अधिकारी बुद्धिमान सिंह राजस्व कर्मचारी एवं बी एल ओ आदि उपस्थित थे।