IPL 2025
साई सुदर्शन और शुभमन गिल की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। अब चौथे स्थान के लिए लड़ाई जारी है।

रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने निर्धारित ओवर में एक भी विकेट गंवाए बगैर 205 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और अंत तक लय बरकरार रखी। दोनों के बीच 205 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। यह किसी भी ओपनिंग जोड़ी के द्वारा निभाई गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले गिल और सुदर्शन ने आईपीएल 2024 में 210 रन की साझेदारी निभाई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह गुजरात की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
गिल ने पूरे किए 5000 टी20 रन
इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने 61 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि शुभमन गिल 93 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब हुए। सुदर्शन ने 56 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा। वहीं, गिल ने सत्र का छठा अर्धशतक जड़ा। इस मैच में गुजरात के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन के साथ टी20 में 5000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 154 पारियों में यह कारनामा किया।
टी20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारी के हिसाब से)
132 – क्रिस गेल
143 – केएल राहुल
144 – शॉन मार्श
144 – डेवोन कॉनवे
145 – बाबर आजम
154 – शुभमन गिल
दिल्ली की पारी
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। फाफ डुप्लेलिस सिर्फ पांच रन बनाए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को अभिषेक पोरेल का साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 90 रनों की साझेदारी हुई। पोरेल को साई किशोर ने अपना शिकार बनाया। वह 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए और कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर 25 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। गुजरात के खिलाफ केएल राहुल ने अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा। वह 65 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 रनों का निजी स्कोर तैयार किया। गुजरात के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृ्ष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट हासिल किया।