राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता के लिए गुलशन प्रधान का हुआ चयन

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । 25 से 26 नवंबर को संभाग स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड माणक प्रतियोगिता 2021-22 जगदलपुर में संपन्न हुआ। जिसमें आदर्श विद्यालय फरसगांव के बाल वैज्ञानिक गुलशन प्रधान ने भी अपना मॉडल फॉगिंग मशीन प्रदर्शित किया, जिसे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। इस मॉडल को देखकर वहां पहुंचे अतिथिगण व जजों ने गुलशन के मॉडल की काफ़ी सराहना की, यह मशीन बहुत ही आसानी से व सस्ते में घर पर ही बनाया जा सकता है, इसकी मदद से घर पर ही फॉग बनाकर मच्छरों व उसके अंडों को मारा जा सकता है साथ ही इसका प्रयोग घर को सैनिटाइजेशन के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है। बता दें कि बाल वैज्ञानिक गुलशन प्रधान सुदूर वनांचल ग्राम मादागांव, विकास खण्ड फरसगांव का होनहार छात्र है, जो आदर्श विद्यालय फरसगांव में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत है। छात्र ने विद्यालय एवं नगर फरसगांव का गौरव बढ़ाया है। यह मॉडल उसने शिक्षक एनके सोनसर्वे, कविता देवांगन एवं चेतन साहू के सफल मार्गदर्शन में पूरा किया है।गुलशन की इस सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य बीके अठभैया एवं समस्त आचार्यगणों ने छात्र को शुभकामनाएं दी, साथ ही आगामी 5 दिसंबर को राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक अवार्ड के लिए विशेष तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित किया।