छग बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गुप्ता द्वारा शाउमावि आलोर का किया निरीक्षण, बेहतरीन व्यवस्था पर की प्रशंसा

आशीष दास

कोंडागांव । छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण अयोग के सदस्य सोनल कुमार गुप्ता कोंडागांव जिले के प्रवास पर स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधायें का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने विकासखंड फरसगांव के अंतर्गत शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोर का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान बच्चो से चर्चा कर उनकी बुनियादी सुविधाओ के संबंध मे जानकारी ली। विद्यालय में शौचालय स्वच्छ व साफ, खेलकूद का पर्याप्त सामाग्री, लाईट, पंखा, स्कूल में फर्नीचर, बिजली, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय की उपलब्धता के बारें में विस्तृत जानकारी ली।  शिक्षक सहित आदि विषयों से रूबरू हुए एवं शाला प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में संचालित एटीएल लैब की खूब प्रशंसा किए। एटीएल लैब के प्रभारी नंदनी नायक के कार्यों की प्रशंसा किए और ट्रेनिंग ले रहे बच्चों के द्वारा ड्रोन से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस स्वागत को देखकर उन्होंने संस्था प्रभारी ललित राम सिन्हा के कार्यों की खूब प्रशंसा किए जिनके मार्गदर्शन में इस विद्यालय के समस्त कार्य आकर्षक व सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस क्षेत्र के बच्चे जो जंगलों के बीच रहकर टेक्नोलॉजी के बारे में सीख रहे हैं पढ़ रहे हैं और हमारे देश के भविष्य को भी एक नई दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। निरीक्षण में आईसीटी लैब के प्रभारी ललिता राव, पुस्तकालय के प्रभारी समीम जिलानी, प्रयोगशाला के प्रभारी अनीता साहू और जियोग्राफी लैब के प्रभारी झूलन तारक इन सभी कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा व सराहना की। निरीक्षण के दौरान एबीईओ एसआर देवांगन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र सोनी, संरक्षण अधिकारी गैर अंतर्गत देखरेख जयदीप नाथ परिवीक्षा अधिकारी सौरभ तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता उमेश मरापी सहित विद्यालय कर्मचारी डोमेश साहू, राजकुमारी नेताम यज्ञ कुमार नेताम, फूल सिंह नेताम, विजायी देवी, रीना नेताम मौजूद रहे।