जनपद सभापति रूपचंद साहू ने 265 वी गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बाबा गुरु घासीदास जी के सिद्धांतों पर चल रही है।

रात्रिकालीन स्वर धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति हुआ, आभार प्रदर्शन पवन डहरे बोरवाय एवं शीतल कोठारी खोला ने किया, जयंती समारोह में नाथू राम बारले, गणेश कोठारी, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, डेविड चंद्राकर, देवनारायण कोसरे, ईश्वर चंद्राकर, देवगुनी जांगड़े, पिपरिया सर, जयचंद नवरंगे, श्याम लाल देशलहरे, धर्मेन्द्र टंडन, गुहा राम, सुखदास डहरे,रोहित, कमल, गुलाब, मानसिंह, विष्णु, सतीश सहित सामाजिक बंधु एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।