धूमा में मनाई गई धूमधाम से गुरु घासीदास जयंती, बाबा के जयकारे लगाते किया गली भ्रमण, शोभायात्रा में शामिल हुए अतिथि एवं समाज के लोग

पाटन। विकासखंड के ग्राम धुमा में गुरु घासीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह में सोरम सहकारी समिति के अध्यक्ष कॉंग्रेस नेता संतोष वर्मा भी शामिल हुए। सतनामी समाज ने गांव में शोभायात्रा निकाली। इस दौरान सतनामी समुदाय के अनुयायियों ने पंथी गीत गाते हुए हाथ में सफेद ध्वज लेकर गांव का भ्रमण किया।

गुरु घासीदास बाबा के जयकारे लगाते हुए गांव के प्रमुख गलियों का भ्रमण करते कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां घासीदास बाबा की पूजा अर्चना की गई। संतोष वर्मा ने गुरु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। गुरु घासीदास सतनामी समाज ही नहीं सर्व समाज के आराध्य हैं।
बाबा ने मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। बाबा ने सम्पूर्ण मानव जाति को मनखे – मनखे एक समान का प्रेरक संदेश दिया।
इस मौके पर श्यामलाल देशलहरा,मंसाराम टंडन, विश्राम टंडन, दयाली मार्कण्डे, रामलखन गायकवाड़, मोहन गायकवाड़,नरोत्तम बजाज,शैलेश देशलहरे, नेहरूराम बंजारे,गजानंद जांगड़े एवं समाज के लोग मौजूद थे।