पण्डरिया । ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरु घासीदास जयंती के पर्व के अवसर पर धूमधाम से गुरु घासीदास जयंती मनाई गई। साथ ही बच्चों को ग्राम भ्रमण कराया गया। आधिक्षिका कामिनी जोशी द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरवा,बाड़ी, छत्तीसगढ़ के यही चिन्हारी से बच्चों को अवगत कराया गया। गौठान भ्रमण हेतु गौरकापा ले जाया गया ।बच्चों में बहुत उत्साह देखा गया। इसके अलावा हाट- बाजार का भ्रमण कराया गया। जिससे बच्चे मोलभाव गणित के व्यवहारिक ज्ञान विज्ञान से परिचित हुए। बच्चों को गोठान में किस प्रकार सभी प्रकारों का काम किया जाता है यह जानकारी दी गई।भ्रमण में प्रसिद्ध शनीमन्दिर ,दुर्गा मंदिर एवम शिव मंदिर का भी दर्शन कराया गया।इस दौरान

विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित थे ।