पंडरिया -: अमरपुरी धाम मेला विगत 4 वर्ष से ग्राम तेन्दुवाडिह के सेम्हरखार मैकल पर्वत के किनारे में सतनामी समाज द्वारा आयोजन किया जाता है! इस मेला में सतनामी समाज के धर्म गुरु दीदी प्रियंका लगातार विगत दो साल से आई है और इस मेला स्थल के सर्वांगीण विकास के लिए मार्ग दर्शन की है। उनके मार्गदर्शन में मेला आयोजन समिति अमरपुरी धाम जन कल्याण सेवा समिति का निर्माण हुआ।जिनके द्वारा लगातार अमरपुरी धाम में दिव्य भब्ययता प्रदान किया जा रहा है।इसी कड़ी में इस वर्ष भी शुक्रवार को गुरु वसंज राजगुरु धर्म सम्राट बालदास साहेब के पुत्र गुरु खुशवंत साहेब जो वर्तमान समय आरंग विधानसभा से विधायक हैं।

जिनके मुख्य आतिथ्य में मेला शानदार आयोजन किया गया है! गुरु खुशवंत साहेब विधायक आरंग का प्रथम बार आगमन अमरपुरी धाम में मेला में आना हुआ तो आयोजन समिति के संयोजक विजय धृतलहरे संरक्षक जिला सतनामी समाज के अगुवाई में 12 किलोमीटर गुरु खुशवंत साहेब का जगह-जगह स्वागत का आयोजन हुआ। जगह-जगह आतिशबाजी कर स्वागत किया गया ।दर्जन भर से उपर गाड़ियों का काफिला सैकड़ों मोटरसाइकिल रैली के साथ नवागांवहटहा,रेहुटाखुर्द, घोघरापारा, गांधी चौक पंडरिया, समरुपारा, सतीषनगर में गुरु खुशवंत साहेब का आरती श्री फल पुष्प वर्षा के साथ समाजिक आस्थावान लोगों ने दर्शन लाभ किया।जिसके पश्चात जैतखाम में पालों चढ़ाया। फिर आशीर्वचन के लिए सभा आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार भट्ट
ने कहा मेला स्थल का सर्वांगीण विकास के लिए सभी जरुरत की पुर्ती की जायेगी इसी कड़ी में पिछले मेला में उनके द्वारा दो लाख रुपया मंच के लिए घोषणा कर तुरंत राशि जारी किया था। पर अब तक कार्य नहीं होना गलत बात बताया और सड़क निर्माण मनरेगा योजना से कराना मुस्किल है। पानी बिजली व अन्य सुविधाओं से मेला स्थल का विकास होना आवश्यक बताया। सरपंच डालचंद सोनवानी को घोषित राशि से कार्य प्रारंभ करने निर्देश दिया।वहीं गुरु खुशवंत साहेब ने देर रात तक सुनने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को आशिर्वचन देते हुए कहां सतनामी समाज को जो धर्म के रास्ता हो, चाहे खानी बानी सियानी के लिए हो, आर्थिक विकास की बात हो या राजनीति की बात हो और गुरु घासीदास उनके पुत्र राजा गुरु बालक दास या अमरदास के बनायें रास्ता राऊटी प्रथा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। राजा गुरु धर्म सम्राट बालदास साहेब कर रहे, जिनके साथ सतनामी समाज चलें।उनके सतनाम सेना के सदस्य बने और और संगठित हो।

सतनाम धर्म एवं सतनाम के रास्ता चलने जब तक समाज कटिबद्ध नहीं होगा, विकास होना मुस्किल है !इस लिए सतनामी समाज राजा गुरु बालदास साहेब के सतनाम सेना में शामिल हो और संगठित रहें। तभी सभी समस्या का समाधान हो पायेगा। एक सुत्र में बंध कर सर्वांगीण विकास करें कहते हुए गुरु खुशवंत साहेब ने राजनीति पर भी चुटकी ली और बताया पिछले कार्यकाल में राजा गुरु बालदास साहेब ने भुपेश सरकार को आशीर्वाद दिया था।तब सरकार बनी पर भुपेश बघेल सतनामी समाज का बडा अपमान किया। सतनामी समाज को प्रताड़ित भी किया और सतनामी समाज के किसी भी धार्मिक स्थल का विकास भी नहीं किया।
इसलिए राजा गुरु बालदास साहेब ने इस बार भाजपा को आशीर्वाद दिया और विष्णु देव सरकार बन गई। सरकार बनते ही भाजपा के विष्णु देव सरकार सतनामी समाज धार्मिक स्थल गिरौदपुरी के लिए 3 करोड बजट में राशि घोषित कर सतनामी समाज को सम्मानित किया ।उसी तरह भंडारपुरी तेलासीपुरी जैसे सभी सतनामी समाज के धार्मिक स्थल का विकास होगा। क्योंकि भाजपा को राजगुरु बालदास साहेब ने आशिर्वाद दिया है। सतनामी समाज को अपशब्द लालपुर मेला में कहने वाले आप के सांसद बनने आप के पास आ रहें हैं,तो क्या आप उन्हें सांसद बनाना चाहते हैं। सभी से सवाल किया सभी उपस्थित लोगों ने नहीं कहा तो गुरु खुशवंत साहेब ने सतनामी समाज एवं मेला स्थल का विकास से पहले सतनाम सेना के सदस्य बन कर संगठित रहने की बात कहते हुए सभी को आशिर्वचन किया। इस अवसर पर विजय धृतलहरे संरक्षक जिला सतनामी समाज कवर्धा,राजमहंत संतन दास नारंगें सतनाम सेना जिला अध्यक्ष महेन्द्र जांगड़े पुर्व प्राधिकरण उपाध्यक्ष कौशल मुंगेली ,रामप्रसाद चेलक मंहत गायक बैजी,पंडरिया शहर सतनामी समाज अध्यक्ष भागवत डाहिरे, सुंदर लाल पात्रे, मेला आयोजन कर्ता सरपंच डालचंद सोनवानी,भक्तीन धनेश्वरी, दद्दू जांगड़े ,धनसाय भाष्कर, श्याम टंडन, राजकुमार अनंत, मंशा राम डिडोरे, राजागोयल, विजय जांगड़े, दिनेश बंजारे,प्रताप दिवाकर, पुरषोत्तम दास पात्रे, तोरन महंत ,अमित बंजारे, खोवा भास्कर ,लखन भास्कर ,राधे भास्कर,मुलचंद डाहिरे ,धनराज डाहिरे ,अनुराग ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकुमार सोनी,भानु जोशी,के अलावा भारी संख्या में लोग देर रात तक उपस्थित थे!