अंडा। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में हर साल की भांति इस वर्ष भी 21 जुलाई रविवार को धुम धाम के साथ गुरु पुर्णिमा मनाया जाएगा सुबह 10 बजे से गुरु पुजन एवं 11 बजे से भजन संध्या एवं अतिथि आगमन एवं सम्मान समारोह एवं 3 दोपहर से ओम आदित्य मानस मंडली रिसाली भिलाई संतोष ढीमर विनीता ढीमर के मंडली द्वारा मानस गान की प्रस्तुति एवं श्रावण मास के पावन पर्व पर 12 अगस्त सोमवार को पार्थिव शिव पुजन एवं रुद्र महाअभिषेक सुबह 10 बजे से एवं शाम 4 बजे से महिला मंडली द्वारा मानस गान की प्रस्तुति होगी इस बैठक में मुख्य रूप से दरबार के लक्ष्मण बाबा जी नंद पंडा जी राजू यादव विनोद साहू गुलाब साहू गज्जू रायपुरिया मनसुखा साहू बबलू साहू जीवराखन ठेकेदार ओमकार साहू कल्याण देवांगन योगेश साहू बाबू लाल साहू ठेकेदार हेमंत तेली दिनेश साहू सुनील कहार चीन्टू साहू भोलू साहू वासुदेव स्प्रे उपसरपंच मनोज पटेल कुंज लाल साहू मुन्ना गंधर्व एमलाल देवांगन चंद्रकांत देवांगन सुंदर स्प्रे कुंभकरण पटेल तोमन गजपाल मारियल साहू रुपलाल टेलर चेतन साहू आदि बड़ी संख्या में इस बैठक में उपस्थित रहे यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंद्रकांत कोसरे एवं कुंजलाल साहू ने दी।