जरवाय में 11 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का होगा आयोजन



रानीतराई।सर्वोदय मंडल जरवाय के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा 11जुलाई शुक्रवार को पुराना बाजार चौक में आयोजित किया गया है।जिसमें कबीर सत्संग संत विजय साहेब(सेंचुआ),साध्वी समता साहेब(नवागांव) की अमृतवाणी एवं विष्णु साहू औरी की गीत संगीत एवं भजन मंडली की प्रस्तुति होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक साहू पूर्व उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,यशवंत साहू सरपंच,रविशंकर पाटिल उपसरपंच एवं पंचगण,गरीब दास साहू संरक्षक जिला सर्वोदय,बीरेंद्र साहू अध्यक्ष जिला सर्वोदय,भोलाराम साहू,तुलाराम साहू,किशोर साहू अतिथि शामिल होंगे।
उक्त जानकारी उदय साहू,पवन साहू,रिखी पटेल स्थानीय सर्वोदय मंडल ने दी और सत्संग प्रेमीजनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।