पाटन। यह खुबसूरत तस्वीर सरपंच मां की विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सम्मान करती दो बेटियां।
छत्तीसगढ़ शासन पंचायती राज व्यवस्था के तहत, ग्राम पंचायत कुम्हली मे नवनिर्वाचित पंच सरपंच का शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा पंच परमेश्वर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
मुख्य अतिथि श्रीमती टिकेश्वरी ठाकुर ने मां सरस्वती के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ एवं बेज लगाकर स्वागत किया। बच्चों ने अतिथियों के सम्मान मे सुस्वागतम गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय मे अध्ययन कर रहे बच्चों के माता पिता भी पंचायत चुनाव मे चुनकर सरपंच पंच बने हैं। प्रधान पाठक छन्नूलाल साहू ने एक नए आदर्श के रूप उनके बच्चों को भी स्वागत सम्मान मे सम्मिलित करते हुए अपनी सरपंच मां का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करने का अवसर प्रदान किया।
नवनिर्वाचित सरपंच की दो बेटियां हैं जो कक्षा पांचवीं एवं सातवीं मे पढ़ती है स्वागत का यह दृश्य हृदय को छू गया मानो यह कह रहे हो कि मां मेरी मुझे अपनी बाहों मे छुपा लो। बेटियों को इससे बहुत प्रेरणा मिली। समारोह मे पंच मेहतर यादव उनके नाती दिव्यांशु, मोगन सपहा पुत्र धनंजय,पोराबाई डहरिया नाती मंजीत कुमार,तिहारु महिपाल पुत्र ईशांत कुमार, हसीना डहरे पुत्र मयंक एवं राहुल ने दादा दादी पापा मम्मी पंच का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।सरपंच मम्मी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मैं कम पढ़ी-लिखी हूं भगवान ने मेरी किस्मत मे लिखे रहे होंगे तो मैं सरपंच बन गई। अब मैं शिक्षा के महत्व को दिल से महसूस कर रही हूं और अब शिक्षा की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगी ।

मां के सरपंच बनने से बेटियां भी बहुत खुश है वैसे उनकी दोनों बेटियां पढ़ने लिखने मे अच्छी है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुम्हली के प्रधान पाठक श्री मती प्रभा सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कहा कि यहां नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों मे अधिकांशतः महिलाएं हैं मैं भी एक संस्था की मुखिया हूं। आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र मे महिलाएं अपनी प्रतिभा मनवाने मे सफल हो रही है जो महिला सशक्तिकरण का सुंदर उदाहरण है। प्राथमिक शाला कुम्हली के प्रधान पाठक छन्नूलाल ने विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अब भारतीय संस्कृति के अनुरूप मातृ-शक्तियों के हाथों मे शक्तियां आ गई है तो विश्वास हैं विद्यालय की हर समस्या का निदान होने संभावना है। हमें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के शासकीय आह्वान को आगे बढ़ाने की दिशा मे कार्य करना एवं भारतीय ग्रामीण प्रतिभा को निखारना है।
नवनिर्वाचित उपसरपंच विजय कुमार साहू ने विद्यालय प्रबंधन को पूर्ण भरोसा दिलाया कि बहुत सुंदर विद्यालय बनाएंगे और पढ़ाई के अच्छा वातावरण का निर्माण करेंगे।
कार्यक्रम मे निवृतमान सरपंच डोमार सिंह साहू और उपसरपंच धनेश्वर साहू को भी बिदाई दी गई।
इस अवसर पर पंच , मोनिका साहू, खिलावन साहू,, आरती साहू, दिनेश्वरी साहू,निशा सूर्यवंशी, प्रेमलता साहू, अनुराधा साहू एवं शिक्षक हुषनलाल चंद्राकर,पोषनलाल साहू उपस्थित रहे।