राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर में रविवार को गुरु घांसीदास जयंती का त्यौहार सतनामी समाज द्वारा मनाया गया।नगर के समरू पारा,बैरागपारा,मैनपुरा,सहित सभी मुहल्लों में जैत खम्भ का पूजा अर्चना किया गया।इसके लिए जैत खम्भ की सफाई व पुताई का कार्य पहले ही की जा चुकी थी।रावुवर को सुबह समाज के लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गयी तथा शाम को महामाया चौक ,पुराना बस स्टैंड ,होते हुए समरूपारा जैत खम्भ के पास पहुंची।शोभा यात्रा के दौरान समाज के लोगों ने पंथी नृत्य कर, लाठी भांज कर कला का प्रदर्शन किया ।इसके अलावा बड़ी संख्या में युवक व युवतियां देर शाम तक डीजे पर थिरकते रहे।पूजा अर्चना के बाद पंथी नृत्य का आयोजन किया गया,साथ ही समाज के लोगों के लिए भंडारा भी रखा गया था।नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुरु पर्व पर पूजा की गई।ग्राम रेहुंटा खुर्द,नावगॉव हटहा,खरहट्टा,पुतकी, सोनपुरी,कुम्ही ,कुंडा, पांडातराई,कोयलरी, तेंदुआडीह,दसरंगपुर,दामापुर के आस-पास के गांव में सतनामी समाज के लोगों द्वारा गुरु घांसी दास जयंती को गुरु पर्व के रूप में मनाया गया।
