दुर्ग । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष ग्राम अंडा में गुरूघासीदास की जयंती एवं भव्य सतनाम शोभायात्रा का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृह, जेल, लो.नि.वि. धर्मस्य व पर्यटन मंत्री छ. ग. शासन, विशिष्ट अतिथि शालिनी रिवेन्द्र यादव जी अध्यक्ष जि.पं.दुर्ग, नंद कुमार सेन अध्यक्ष केशकला शिल्प बोर्ड छ.ग. शासन, केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मण्डल छ.ग। विशेष अतिथि देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पं. दुर्ग, योगिता चन्द्राकर कृषि सभापति जि.पं. दुर्ग, झमित गायकवाड उपाध्यक्षज.प. दुर्ग, हर्ष साहू समाज सेवी, टिकेश्वरी देशमुख जी सभापति ज.पं. दुर्ग, तारकेश्वर चन्द्राकर कृषि मंडी सदस्य दुर्ग ,मनीष चन्द्राकर जनपद सदस्य ग्राम अण्डा ,दिनेश्वर चन्द्राकर पूर्व जनपद सदस्य अण्डा अमरिका जोशी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत अण्डा ,डॉ जे डी चेलक ,इंद्रजीत जोशी,उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गुरुघाशी दास जी पुजा अर्चना कर किया गया।इस अवसर पर पंथीदल सत के जीत पंथी पार्टी मुंगेली भाठापारा एवं गुरू बालक दास अखाडा दल अमसेना तेलासी बलौदाबाजार की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही विधयाक निधि से 10 लाख की लागत सतनाम समाज भवन का भूमिपूजन अतिथियों के द्वारा किया गया ।इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बाबा साहब का मनखे-मनखे एक समान का संदेश हमारी सामाजिक समरसता के बारे में गहराई से बताता है। हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियां इसी दिशा में कार्य करती है।बाबा गुरु घासीदास ने सत्य के पालन का संदेश दिया। उनका यह संदेश सबके लिए मार्गदर्शक है।इस अवसर पर समाज के प्रमुख जन व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

- December 19, 2022