राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य दिनेश कोसरिया के गृह ग्राम खरहट्टा में सतनाम पन्थ के अनुयायियों द्वारा गुरुघासीदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिंसमे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी एवं सतनामी समाज के दिनेश कोसरिया (छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य),रत्नावली कौशल जी(छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य), सिल्हाटी वाले बाबा(श्री रमेश मिरी), उत्तरा चंद्राकर ,गोरे चंद्राकर ,गांव भण्डारी एवं छड़ीदार की विशेष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा की झलक विशेष आकर्षण रहा। मुख्य अतिथि एवं समाज प्रमुखों द्वारा सतनाम चौरा में पूजा अर्चना कर जैतखम्भ पर झंडा चढ़ाया गया । तत्पश्चात समाज प्रमुख संबोधन के बाद मुख्य अतिथि महेश चन्द्रवँशी ने अपने संबोघन में गुरुघासीदास के सतमार्ग की बखान करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने की बात कही तथा सभी समाज प्रमुखों का साधुवाद करते हुय धन्यवाद ज्ञापित किया ।




कार्यक्रम में चन्द्रवँशी के साथ गौतम शर्मा , राम कुमार ठाकुरजी ,रामकुमार राय (सरपंच),रोहित ,गोरे चंद्राकर, राजू चन्द्रवँशी (जनपद सदस्य),एवं सैकड़ो की संख्या के सतनाम सामाजिक बन्धु , कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।