भरर में मनाया गया गुरु  पूर्णिमा…… जिला सर्वोदय मंडल दुर्ग द्वारा किया गया आयोजन

पाटन।जिला सर्वोदय मंडल दुर्ग द्वारा ग्राम भरर में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम हुआ जिसमें महात्मा गांधी, संत विनोबा भावे के बारे में राष्ट्रीय कार्य में सहयोग देने एवं रामचरितमानस के गुणगान कर गुरु की महत्ता के बारे में वर्णन किया गया।
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाव बली हारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।


इस प्रकार से गुरु की महत्ता को बताया गया । गुरुर ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरुदेव महेश्वर गुरु साक्षात पर् ब्रम्ह तस्मै श्री गुरु नमः
कार्यक्रम में दुलारसीह भारद्वीय, दोन कुमार चंद्राकर ,माखनलाल चंद्राकर, डॉ सुमन कौशिक ,धनेश्वर साहू ,एमन षाटकार, गरिमा भारती सरपंच भरर ,विजयलक्ष्मी कश्यप ,भोज भाई साहू ,जानकी चंद्राकर ,रीना चंद्राकर ,वीरेंद्र साहू अध्यक्ष दुर्ग, गीताबाई वर्मा ,वीरेंद्र वर्मा, गरीबदास साहू , भोलाराम पटेल, भगवती कौशिक, ढेलू राम पटेल, शंकर नेताम सदस्य उपस्थित रहे।