जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में मिरगी के ज्ञान गंगा सहायता समूह का प्रथम स्थान

अर्जुनी। यहां से महज 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मिरगी के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला के ज्ञान गंगा स्व-सहायता समूह की रसोईया राजकुमारी वर्मा एवं आरती साहू ने जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल और गांव का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय में प्रथम स्थान आने के बाद ज्ञान गंगा स्व सहायता समूह की रसोईया अब राज्य स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में कमाल दिखाएगी।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम एमडी व्ही में 31 जनवरी दिन शुक्रवार को रखा गया था। इसमें प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित दो श्रेष्ठ टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विविध प्रकार के स्वादिष्ट और पोषणयुक्त व्यंजन प्रस्तुत किए।उनकी रचनात्मकता स्वच्छता पोषण संतुलन और प्रस्तुति कौशल ने निर्णायक मंडल को अत्यधिक प्रभावित किया। जिले में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 6 हजार 4 हजार एवं 2 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि एवं शील्ड जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय के करकमलों से प्रदान किया गया।

विद्यालय के प्रधानपाठक ईश्वर प्रसाद रजक शिक्षक हेमकुमार देवांगन एवं गजपति प्रसाद ध्रुव ने विजयी रसोईयों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे रसोईयों की यह उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिभा का प्रमाण है बल्कि कठिन परिश्रम और रचनात्मकता का भी परिणाम है। हमें उन पर गर्व है। इस उपलब्धि पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भास्कर देवांगन मुन्ना सिंह नेताम संकुल प्राचार्य एस के भसगौरी संकुल समन्वयक गिरीश कुमार वर्मा एपीसी अरुण कुमार वर्मा शिक्षक सत्यनारायण बंजारे छोटेलाल निषाद प्रेम माया कुंजाम माधुरी कंवर सफाई कर्मचारी लता साहू सहित अभिभावकों और विद्यार्थियों ने भी शुभकामनाएं दीं।