आधार सेवा केंद्र में पैसा लेने जाना पड़ा महंगा, महिला के साथ उनके देवर ने की मारपीट, उतई थाना के मामला

उतई। उतई थाना के ग्राम गोड़ पेंड्री के श्रीमतीं पुष्पा खुटियारे में उतई थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके देवर ने उसके साथ मारपीट किया है। जानकारी के मुताबिक आवेदक ।गोंड पेन्ड्री में रहती है।।घरेलू काम करती है। दिनांक 24.11.21 के दोपहर 03.15 बजे वे गांव के द्रोपति बंजारे गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाती है, आधार कार्ड से पैसों का लेन देन करती है । आवेदक को पैसे की आवश्यकता होने पर मैं पैसा लेने ग्राहक सेवा केंद्र में द्रोपति के पास गई थी। पैसे लेकर जब वो वापस घर आई तो उसका देवर रेख राम खुटियारे घर के सामने आकर द्रोपति के पास पैसा लेने क्यों गई थी कह कर गाली गलौच करते हुवे हाथ मुक्का से मारपीट किया है।