दुर्ग। व्यापम द्वारा आयोजित एचएजी-23 परीक्षा 28 जुलाई 2024 को दुर्ग जिले के 11 परीक्षा केंद्रों में समय सुबह 10 बजे से 11.15 बजे के मध्य आयोजित है। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र के मूल प्रति के साथ लेकर आएं। निर्धारित प्रवेश समय के बाद परीक्षा हाल में प्रवेश नही दिया जाएगा।

- July 27, 2024
व्यापम द्वारा आयोजित एचएजी-23 परीक्षा 28 जुलाई 2024 को….जिले के 11 केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा
- by Ruchi Verma