पाटन : पाटन नगर के आजाद चौक के गौरा गौरी चौक पाटन में लगातार 20 वर्षों से कमर छठ पूजन का कार्यक्रम आयोजित हो रही है जिसमें मोहल्ले के सभी माताएं सम्मिलित होकर कमर छठ का त्यौहार उपवास रहकर अपने संतान की लंबी आयु हेतु निर्जल निर्जल व्रत रखते हैं।
इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था जिसका शास्त्र हल है इसलिए भी इसदिन को हल षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और समृद्धि की कामना हेतु निर्जन व्रत रखती है।
