नाली बनाने आधी घर को तोड़ दिया, अल सुबह भरभराकर गिर गया मकान, महिला दब गई, ठेकेदार की लापरवाही, पाटन के इस गांव में सुबह से मची चीख पुकार

पाटन। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में सुबह से ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार के द्वारा नाली बनाने सड़क की जद में आ रहे एक कच्चे मकान के आधे हिस्से को तोड़ा गया था । आधे हिस्से को तोड़ने के बाद मकान में रहने वाले लोग मकान में ही थे। सुबह करीब 5:00 बजे कच्चे मकान भरभरा कर गिर गया । इस घटना में घर में रहने वाले बंछोर परिवार के ग्रहणी अनीता बंछोर मलवा के अंदर दब गया था। जैसे ही घटना की पता ग्रामीणों को चली तो वे तुरंत मलवा को हटाकर अनीता बंछोर को 112 की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। जिस समय घटना घटी उस समय अनीता के पति कृष्णा बंछोर और उनके दो बच्चे सुबह-सुबह घर के बाहर ही बैठे थे। इस कारण वे इस घटना में हताहत होने से बच गए बता दें। आज सुबह करीब 5:00 बजे की यह घटना है।