बलराम यादव /9893363894

पाटन। कच्ची शराब बनाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध पाटन ब्लॉक के ग्राम घोरारी में आज आबकारी विभाग ने दबिश दिया। कुल 3 प्रकरण कायम किया गया।
01.धारा – 34(1)क- 01 प्रकरण
जप्त मदिरा – 4 लीटर कच्ची महुआ शराब
आरोपी – 1. सिक्कू मार्कण्डेय
02. धारा – 34(2) – 01 प्रकरण
आरोपी – अज्ञात
जप्त मदिरा- 12 लीटर कच्ची महुआ शराब
03. धारा – 34(1)च
2500 किलोग्राम महुआ लहान नष्टीकरण
सहायक आयुक्त आबकारी जिला दुर्ग नोहर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में दिनांक 27.10.2021 को ग्राम घोरारी थाना रानीतराई ज़िला दुर्ग मे कच्ची शराब के 34(1)क, 34(2) एवं 34 (1)(च) के कुल 03 प्रकरणों में कुल 16 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त एवं 2500 किलोग्राम मदिरा निर्माण योग्य महुआ लहान नष्टीकरण कर कार्यवाही की गई एवं 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 34(1)क के तहत कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी कुसुमलता जोल्हे, आबकारी उप निरीक्षक नीलम स्वर्णकार, पुरुषोत्तम सिन्हा, रामकुमार वर्मा एवं अभिनव आनंद बख्शी आबकारी स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।