कुम्हारी पहुंचा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान वार्ड क्रमांक 18 जनप्रतिनिधियों सहित वार्डवासी हुए शामिल।

राकेश कुमार
कुम्हारी। शनिवार को वार्ड क्रमांक 18 में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकली जिसमे आमजन की समस्या राशनकार्ड , पानी , बिजली , सफाई , पेंशन का तत्काल निराकरण किया गया साथ ही वार्ड में हो रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया।


इस पदयात्रा में विशेष रूप से मनीष बंछोर ओएसडी, नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर , प्रमोद सिंग राजपूत ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष, पार्षद थनेश पटेल , ओमनारायण वर्मा , मनहरण यादव , जानकी ध्रुव , के रवि कुमार , नीतू रावते , विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल , एल्डरमेन पवन अग्रवाल , रमाशंकर शुक्ला , उमा शुक्ला , गीतांजलि साहू , जुबेदा , जगमोहन यादव , सशिमा खातून , ललिता पाटिल, सुचिता , पूनम देवी, अनिता , नूरजहां, खाजा झेरू , सैय्यद अली अरशद , अवध बिहारी , शंकर निहाल, कमल कमलेशिया, तिजू निषाद , देवा साहू , चांद पासा एवम वार्ड के कांग्रेसी कार्यकर्ता व वार्डवासी सम्मिलित हुए।