राकेश कुमार
कुम्हारी
श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर समिति, एवं बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद कुम्हारी के संयुक्त तत्वाधान में कांजी हाऊस स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से भक्तों द्वारा श्रीराम व हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के पहले भक्तों द्वारा सुबह से ही हनुमानजी की विशेष पूज-अर्चना की गई। जिनके बाद यात्रा को कांजीहाउस से प्रारंभ कर बाजे- गाजे के साथ स्टेशन चौक से होते हुए बाजार चौक बस्ती ले जाया गया जहां हनुमान भक्तों व विशाल शोभायात्रा में शामिल लोगों का सेवा संकल्प समिति द्वारा चनामूंग का प्रसाद व शरबत बांटकर स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में हनुमान भक्त भगवा ध्वज लिए व भगवा वस्त्र धारण किये हुए थे जिससे नगर का माहौल भगवामय हो उठा। पूरी यात्रा के दौरान भक्तों के “जय जय राम जय श्रीराम जय हनुमान” के जयघोष नारों से नगर गूंज उठा। भक्त डीजे व धुमाल के धुनों में नाचते-कूदते आगे बढ़े जहां उनका स्वागत नगरवासियों ने फूलों से किया। पूरी यात्रा के दौरान श्रीराम लक्ष्मण व हनुमानजी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा यही नही शोभायात्रा में लोक कला सुआ नृत्य समिति की बहनों ने व लोक अखाड़ा एवं करतब दल (देवादा दुर्ग) के साथियों ने अपने नृत्य व करतबों से भक्तों व दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मंदिर समितियों द्वारा भोग भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया।
