अंडा। श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति एवं समस्त ग्राम वासी चिंगरी के तत्वावधान में मंगलवार को हनुमान की प्रतिमा के स्थापित की गई। पुजारियों की देखरेख में विधि-विधान के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।29 जुलाई शाम को बंजरग टेंट हाऊस चिंगरी के द्वारा डीजे और धुमाल बाजे से पुरे गांव में कलश यात्रा निकाल कर 30 जुलाई को सुबह आठ बजे से धार्मिक अनुष्ठान का यह कार्यक्रम आरंभ किया गया।पंडित महेंद्र पाण्डेय, गांव के बैगा सालिक राम निर्मलकर, पंडित कामता प्रसाद साहू की देखरेख में पूजा की गई।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद हवन किया गया और बाद में भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर गांव सरपंच पुष्पा देवी देशमुख, सोनऊ यादव, ईश्वरी निर्मलकर, किशोर निर्मलकर, अलख साहू , बंशी लाल यदु , रोजगार सहायक सीमा रानी देशलहरे,समिति के सदस्यगण दुर्गेंद्र यदु, कोमल यदु , लक्षण यादव, पुकेश्वर देशमुख, नागेश्वर धीवर, टिकेंद्र पटेल, कुशल साहू, अनिल,काशीराम, अजय, करण, बृजलाल यादव, शिवेन विक्की अमन रोमन लक्की साहिल आर्यन गौरव गुलशन प्रवीण भूरू खिलेंद्र डब्बू गोल्डी कान्हा यदु विक्रम जागेश्वर पुरेण उमेश साकेत तोमेश टोमन अमन साहू सहित ग्रामीणों ने विशेष सहयोग किया गया।

इस अवसर पर लक्ष्मण यादव ने बताया कि हनुमान जी की प्रतिमा पहले से ही स्थापित की गई, उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम हिमाचल प्रदेश को विभिन्न आपदाओं से मुक्त रखे, हिमाचल प्रदेश शस्य श्यामला रहे, उनका आशीर्वाद बना रहे। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जिस प्रकार प्रगति कर रहा है और जिस प्रकार दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। भगवान से प्रार्थना है कि दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर भारत की दुनिया में और प्रतिष्ठा बढ़े।