हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया,मंदिरों में पूजा पाठ के साथ प्रसाद वितरण किया गया,देर शाम तक सम्पन्न तक शोभायात्रा निकाली


पंडरिया-नगर में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव उत्साह व श्रद्धापूर्वक मनाया गया।नगर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचते रहे।मंदिरों में लोगों की लंबी कतारें लगी रही।नगर के थाना स्थित हनुमान मंदिर,नया बस स्टैंड,दुर्ज़ाबन्द स्थित हनुमान मंदिर,जमात मंदिर,राम जानकी मंदिर,वन विभाग परिसर पूर्व व पश्चिम स्थित मंदिर,भांडी मंदिर,मैनपुरा स्थित हनुमान मंदिर,पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर सहित नगर के सभी मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर में सुंदर पाठ कर पूजा अर्चना की गई।हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।संस्कृति महिला ग्रुप द्वारा जमात मंदिर में सुंदर कांड का सामूहिक पाठ किया गया।इसी प्रकार महामाया चौक, गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड में शोभायात्रा निकाली गई।वहीं गांधी चौक में श्री राम व हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर देर शाम पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।


प्रसाद वितरण किया गया-हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर लोगों द्वारा जगह-जगह पंडाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। राहगीरों को शर्बत पिलाया गया तथा बूंदी खीर,पूड़ी, हलवा व फल का प्रसाद वितरण किया गया।पुराना बस स्टैंड,मैनपुरा हनुमान मंदिर,नया बस स्टैंड,सहित अनेक जगह राहगीरों को भंडारा लगाकर प्रसाद व शर्बत प्रदान किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में जन्मोत्सव मनाया गया-नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।ग्राम कुंडा, कापादह,दामापुर,रुसे,मोहगांव,पाढ़ी,खैरझिटी,रहमान कापा,मोहतरा,किशुनगढ़,पिपरखुंटी,पौनी,डोमसरा,कुम्ही,धोबघट्टी,बोड़तरा,बाघामुड़ा,महली,महका,देवसरा,पोलमी,अंधियारखोर,चरखुरा,डोंगरिया सहित सभी गांवों में हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर जन्मोत्सव मनाया गया।