मंडी कॉम्प्लेक्स में मनाया हनुमान जन्मोत्सव, पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया

पाटन। मंडी परिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आत्मानंद चौक में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। एक अवसर विशेष पूजा अर्चना किया गया। जिसमें अनुपम साहू , किशोर मेडिकल ,वागेश वागसंकर,झलेंद्र साहू ,चरण सिंह यादव ,अजय भानु , प्रीतम, अंकित शैलेश साहू पुरषोत्तम सिंहा एवम समस्त सहियोगी गण उपस्थित थे।