अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के थाना अंडा सहित ग्रामीण अंचल में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई । अंडा क्षेत्र के अंतर्गत चिंगरी,अछोटी,भरदा, कुथरेल,कोनारी, चंदखुरी, कोलिहापुरी, पिसेगांव, भानपुरी, जंजगिरी विनायकपुर आमटी मासाभाट आलबरस निकुम खाड़ा रूदा भोथली तिरगा झोला अंजोरा खपरी सिलोदा रसमड़ा बोरई गानयारी सहित हनुमान जयंती को धूमधाम से मनाई गई।
हनुमान जयंती शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वहीं कई मंदिरों में भजन कीर्तन भी किया गया। इस दिन विधि विधान के साथ अंजनी पुत्र हनुमानजी की पूजा अर्चना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. हनुमानजी इकलौते ऐसे देवता हैं, जो आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं और अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। जहां श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर पुजारी महेंद्र पाण्डेय,ए एस आई तुलसी राम साहू, आरक्षक कौशलेंद्र बघेल, तेजेश्वर साहू,उत्तम वर्मा, अजय चन्द्राकर, महिला आरक्षक जस्मिका कुम्हारे,डा. एन.साहू,गोलू चन्द्राकर, बलराम साहू, बिरेंद्र साहू सहित थाना स्टाफ व ग्रामीण जन उपस्थित थे। इसी साथ ही साथ गायंत्री सिमेंट पोल संचालक मनसुख टांक,जितेश टांक के यहां भी बड़े ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई।इसके यहां हनुमान चालीसा सुंदर काण्ड आरती होने के बाद सभी ग्रामीण जनों को भोजन कराई गई।