धनोरा मे निकलेगी हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा

अंडा। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में हर साल की भांति इस वर्ष भी 12 अप्रैल शनिवार को शाम 4 बजे से बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि दरबार से निकल कर बजरंग पारा बजार चौक मेनगली शितला पारा कर्मा चौक होते हुए गौरा चौक बमल ई पारा गोल्डन चौक होते हुए महावीर उद्यान पहुंचे गी जहां पर विराजे गदाधारी हनुमान जी की पुजा पाठ करके पताका चढ़ हाई जाएगी दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी ने बताया कि शाम 4 बजे से महावीर उद्यान पर खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं शोभायात्रा में भी जगह जगह प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं साथ मे बच्चे माताए सिर पर कलश लेकर चलेंगे और भाई लोग हांथ में केशर ईया पताका लेकर बजरंग बली के नारा लगाते हुए चलेगे गली गली बजरंग बली बजरंग बली एवं माताए एवं भाई लोग केसर ईया रंग के साड़ी कुर्ता मे नजर आएंगे महावीर उद्यान में गदाधारी हनुमान जी का सभी भक्तों के द्वारा विधी विधान के साथ पुजा अर्चना किया जाएगा आगे बताया कि ठीक रात्रि 10 बजे से छतिसगढ़के मशहूर सांस्कृतिक कार्यक्रम राग अनुराग हेमलाल कौशल कृत की प्रस्तुति होगी अतः दरबार के बाबा जी ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शोभायात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को कृतार्थ करे  गली गली बजरंग बली बजरंग बली।