बाबा दरबार धनोरा में मनाया गया हनुमान प्रकटोत्सव

संजय साहू
अंडा। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान प्रकटत्सौव को हिरेश सिन्हा, जितेशवरि सिन्हा गाड़ा गाड़ा जोहार फेम सिरसिदा उत्तर बस्तर वाले का मानस गान का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण कथा का रसपान करने पहुंचे थे संगीत की थाप सुनकर भकत गन नाचने लगे एवं दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी एवं राजू यादव विनोद साहू मनोज पटेल के द्वारा श्रीफल एवं श्रीराम जी के गले में पटटी डाल कर स्वागत किया गया एवं दुसरे दिन 23 अप्रैल मंगलवार को गाजे बाजे एवं जय बजरंग अखाड़ा मंडली सिवनी मंदिर हसौद वाले भाई यो के द्वारा करतब के साथ शोभायात्रा निकाला गया।

हलवा एवं खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें करिब पांच हजार भकतो ने प्रसाद ग्रहण किया बड़े ही धुमधाम के साथ गली भ्रमण बजरंग पारा से बाजार चौक मेन गली शीतला पारा कर्मा मंदिर गौरा चौरा बंमलाई पारा गोल्डन चौक होते महावीर उद्यान पहुंचकर पुजा पाठ कर के पताका चढहाकर हनुमान जी के जयकारे लगाते रहे सभी भकतगन हांथो मे केशर ईया झंडा लेकर जय हो बजरंग बली गली गली बजरंग बली के नारे लगाते रहे पुरे गांव राम मय हो गया था इस आयोजन में मुख्य रूप से दरबार के विनोद साहू गुलाब साहू मनोज पटेल योगेश साहू राजू यादव मनसुखा साहू गज्जू रायपुरिया बबलू साहू चीन्टू साहू भोलू साहू वासुदेव सपरे उपसरपंच सुंदर स्प्रे कल्याण देवांगन कुंज लाल साहू चन्द्र कांत देवांगन ओमकार साहू रुपलाल टेलर मारियल साहू गुमान टीकम बबीता साहू ललीता यादव सुनीता साहू नीरा साहू लक्ष्मी साहू दुर्गा साहू देवकी साहू अंजू देवांगन टीकेशवरी साहू कु पुजा साहू कु डिम्पल कु सुरुचि कु हितेश पटेल कौशिलया सेन कु वेदू साहू कु नेहा पप्पू नंद पंडा आदि भकत गन बड़ी संख्या में मौजूद रहे यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी।