पाटन । मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटनराज के तत्वाधान में कल 21 अगस्त को सुबह 10:30 से कुर्मी भवन पाटन में हरेली और तीज मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे विभिन्न प्रकार के खेल, डांस, गीत, नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
तीज मिलन में खेलो की सूची
(1) –फुगड़ी
(2) – मेंहदी ( प्रतिभागी मेंहदी अपने साथ लाए)
(3) –सुई धागा
वरिष्ठ जनो के लिए 3 खेल रखी गई है (50साल के बाद वालो के लिए)
(1) बड़ी बनाओ प्रतियोगिता – (अदौरी बड़ी) बनाना है। जिसमे समय सीमा 3 मिनट होगी। पीठी एवं उसको बनाने के लिए थाली या कपड़ा की व्यवस्था स्वयं आपकी होगी।
(2)बत्ती बनाओ प्रतियोगिता – इसमें 3 मिनट में आपको फुल बत्ती बनाना है । जिसका जितना जादा एवम सुंदर होगा वह विजेता होगा।
(3)चावल बिनो प्रतियोगिता –इसमें आपको चावल , गेहूं , मसूर तीनों चीजों का मिश्रण कर के दिया जाएगा । 2 मिनट का समय रखेगा जिसमे आपको तीनों मिश्रण में से चावल को बीनना है।