कृषि विज्ञान केंद्र पहांदा में मनाया गया हरेली,कृषि यंत्रों की पूजा कर अच्छी फसल की कामना की

पाटन।आज हरियाली अमावस्या के दिन खेती-बाड़ी से जुड़ा पहला त्यौहार हरेली का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र पाहंदा(अ) दुर्ग में किया गया। प्रक्षेत्र पर फसल की बुवाई के बाद आज परंपरागत तरीके से इस उत्सव को धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ विजय जैन ने प्रक्षेत्र के कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना की एवं नई फसल के लिए अच्छे उत्पादन की कामना की। दुर्ग जिले सहित समस्त छत्तीसगढ़ के किसानों को भरपूर फसल, उत्पादन एवं समृद्धि मिले। ऐसी प्रार्थना भी सभी ने की। इस अवसर पर डॉ ईश्वरी साहू, डॉ विनय नायक वैज्ञानिकगण आसपास के ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।