पुलगांव में हरेली महोत्सव का होगा आयोजन,बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों के लिए होंगे विभिन्न खेल

अंडा। छत्तीसगढ़ के पहले तिहार हरेली के अवसर में पुलगांव में नवयुग दुर्गा उत्सव समिति एवं वार्ड वासियों के द्वारा हरेली जागरण का कार्यक्रम रखा गया है समिति के लक्ष्मीकांत दुबे(रज्जु ) ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से हरेली महोत्सव का कार्यक्रम रखते आ रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, रस्सी खींच, प्रतियोगिता एवं बच्चों और बुजुर्गों के लिए गेड़ी दौड़ ,भंवरा ,मटका फोड़ ,नारियल फेक प्रतियोगिता एवम रात में मोर भंवरा सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ,आसपास के लोग भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या से आते हैं कार्यक्रम का शुभारंभ शहर विधायक गजेंद्र यादव के द्वारा गेड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक गजेंद्र यादव शरद चन्द्र अग्रवाल ,वार्ड पार्षद अश्विनी निषाद, पार्षद गुलाब वर्मा ,राहुल पंडित लक्ष्मीकांत दुबे, मोतीराम साहू ,कपिल निषाद ,दिनेश यादव ,सतीश साहू, नागेश साहू दीनदयाल साहू उपस्थित रहेंगे समिति के संचालक दिनेश यादव ,ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है