देवांगन समाज कल्याण एवं विकास समिति की महिला इकाई द्वारा हरेली तीज महोत्सव का आयोजन

अंडा। दुर्ग आदर्श देवांगन समाज कल्याण एवं विकास समिति की महिला इकाई द्वारा हरेली तीज महोत्सव का आयोजन परमेश्वरी मंदिर मीनाक्षी नगर में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका गजेंद्र यादव और विशिष्ट अतिथि श्रीमती पदमा देवांगन ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मां परमेश्वरी की  आरती के पश्चात स्वागत गीत और राजकीय गीत की प्रस्तुति दी गई।

तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम आकांक्षा देवांगन और द्वितीय पुष्पा देवांगन रही, इसी प्रकार बिंदी लगाओ, छतरी गेम, बॉल गेम मैं सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने मनमोहक नृत्य और वृक्षारोपण पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि द्वारा  समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष  सी. एल.देवांगन, सचिव  प्रवेश देवांगन, महिला इकाई की संरक्षक  कमला देवांगन,रेखा देवांगन,वंदना देवांगन,अध्यक्ष आशा देवांगन,संजू, ज्योति, बिन्दा, लीना, भूमिका औऱ सामाजिक महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।  संचालन संगीता देवांगन और नमिता देवांगन द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन सरस्वती देवांगन द्वारा किया गया।