पाटन।छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला,एक तरफ किसानों ने कृषि यंत्रो की पूजा पाठ कर अच्छी फसल की कामना की वहीं शाम को विभिन्न पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया।
ग्राम मर्रा में महिला बीसी समूह के द्वारा भी विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया साथ एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण भी किया गया।
महिला समूह द्वारा मर्रा के आंवला बगीचा में पारंपरिक खेल नारियल फेक सुई धागा चम्मच गोली गोटा फुगड़ी लंगड़ी दौड़ का आयोजन किया गया।समूह की सदस्यों ने सभी खेलों में अपना प्रदर्शन किया प्रथम आने वाले को पुरुस्कृत किया गया।

नारियल फेक में श्रीमती हीरा वर्मा,प्रेरणा ठाकुर सुई धागा में श्रीमती रुचि वर्मा,रीना ठाकुर चम्मच गोली में रीना ठाकुर,प्रेरणा ठाकुर फुगड़ी में श्रीमती रुचि वर्मा लंगड़ी दौड़ में श्रीमती लक्ष्मी वर्मा कृष्णा वर्मा प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर महिला समूह के सदस्यों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आम और जामुन के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती चेतना ठाकुर कृष्णा वर्मा लक्ष्मी वर्मा कुमुद वर्मा सरिता वर्मा हिरौंदी सपहा तनुजा मिथलेश ज्योति मिथलेश रमा वर्मा ओमेश्वरी ठाकुर हीरा वर्मा प्रेरणा ठाकुर रुचि वर्मा रीना ठाकुर रानी चंद्रकर यामिनी देवांगन आरती वर्मा सावित्री ठाकुर सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
