गाड़ाडीह गौठान में मनाया गया हरेली तिहार,वृक्षारोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प

पाटन।ग्राम पंचायत गाड़ाडीह के गौठान में आज हरेली के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया किया गया के जिसमें यह प्रण लिया गया कि हम पेड़ को लगाएंगे और उसकी देखरेख स्वयं करेंगे , पिछले वर्ष हरेली के दिन भी एक पीपल का पौधा लगाया गया और उसका देखरेख किया गया उसी भांति आज गौठान में बरगद का पौधा लगाया गया और उसकी रक्षा की जिम्मेदारी भी युवाओं द्वारा ली गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गाड़ाडीह से टोपेंद्र वर्मा उपसरपंच ग्रामीण राजू चक्रधारी खिलेश यदु राजू चंद्राकर किसान शेखर वर्मा और अशोक मढ़रिया अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।