ग्राम कोदवा बानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली तिहार…

मुंगेली । छत्तीसगढ़ का पहला हरेली तिहार हर्षोल्लास के साथ ग्राम कोदवा बानी में मनाया गया। इस दौरान परंपरागत खेलों के साथ ग्रामीण बच्चों व युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों में हरेली में परंपरात खेलों के आयोजन में भाग लिया और इसे लेकर लोगों में भारी उत्साहित दिखाई दिए। साथ ही गेड़ी चढ़कर बच्चे काफी खुश नजर आए तो वहीं युवाओं ने नारियल को दूर तक फेंकने और फोड़ने आदि पर हार-जीत की बाजी लगाई।


किसानों ने खेती-किसानी में काम आने वाले औजारों और गाय-बैल की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने गुड़-रोटी सहित अनेक परंपरागत व्यंजन बनाकर हरेली तिहार में मिठास घोल दी।
हरेली महोत्सव किसानों का महत्वपूर्ण त्योहार है। खेतों से संबंधित उपकरण और गायों की इस शुभ दिन पर किसान पूजा करते हैं ताकि पूरे वर्ष अच्छी फसल सुनिश्चित हो सके। हरेली त्योहार पर घरों व दुकानों में नीम के पेड़ की शाखाओं से सजाए गए। उक्त जानकारी अरविन्द राजपूत ने दी।