बालोद। सेजेस विद्यालय घोटिया में हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया। छात्रों के द्वारा गेड़ी व कृषि यंत्र नांगर, जुड़ा, बक्खर, दतारी, टंगिया रापा, कुदारी बनाकर लाया गया। वरिष्ठ व्याख्याता डी एल ठाकुर एवं शाला परिवार द्वारा नारियल व गुरहा चिला चढ़ाकर पूजा पाठ किया गया व हरेली तिहार की जानकारी दी गयी। बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया। शिक्षक व छात्रों ने गेड़ी का आनंद उठाया।
इको क्लब प्रभारी शिक्षक नरोत्तम यदु, टीकेश्वर सिन्हा,एन आर साहू के मार्गदर्शन पौधाभरोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में शाला परिवार से श्रीमती एन ठाकुर,आर सी कौर,वाई सुधाकर,बी अंजुम,वाई देवांगन,जे के यादव,एच एल सहारे,एस के ठाकुर,के कृषाण, अमित कुमार शाला नायक , इको क्लब के डिलेश्वर प्रधानमंत्री, केदारनाथ शिक्षामंत्री, रिपुसूदन स्वास्थ्य मंत्री,कु योगिता वित्त मंत्री,प्रतीक सुरक्षामंत्री व अन्य सदस्य राजकुमार,मिनाक्षी,रेश्मा,दि्व्या शैलेन्द्र,गरिमा एवं भृत्य परमेश्वर पटेल,रवि आर्य सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

