राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर के पुराने बस स्टैंड के पास वासुदेव गोस्वामी महाराज (सेवाधिकारी राधा-रमण मंदिर वृंदावन धाम )के स्मृति में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन बुधवार शाम किया गया। जिसमे गोस्वामी के सुपुत्र श्रीनृसिंहदेव गोस्वामी महराज के सानिध्य में यह संकीर्तन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्रीनृसिंहदेव महराज ने अपने पिता के शिष्यों एवं अपने भी दूरदराज से आये शिष्यों को भगवान श्री कृष्ण के नाम का संकीर्तन कराते हुए नारायण कँवच का पाठ करके उसके महत्व को विस्तार से समझाया। इस शुभ अवसर पर राधेश्याम गुप्ता,धनन्जय पाठक , नंदी घोष पाठक , कीर्तन शुक्ला , रितेश ठाकुर ने श्रीलवासुदेव गोस्वामी महाराज के बारे में विस्तार से बताया ।जब वे पंडरिया के हाईस्कूल में संस्कृत के व्याख्यता थे, उस समय की उनकी स्मृतियों को याद किया गया। बाद में वे वृंदावन चले गए।इस संकीर्तन में पंडरिया के अलावा बिलासपुर मुंग़ेली से महेंद्र पांडे , अरविंद वैष्णव ,अजय गुप्ता, विवेक केशरवानी कवर्धा से अभय जैन , श्वेता अग्रवाल,पांडातराई सतीश गुप्ता , छोटू चंद्रवंशी पंडरिया से ममता शर्मा पार्षद , पवन पाठक , बद्री शुक्ला , सत्येंद्र चौहान , राजवंत सिंह , विश्वजीत सिंह , लल्लू देवानगंन, दाऊ गुप्ता , मनीष केशरवानी , भूषण केशरवानी , पापु श्रीवस , जीवन शर्मा , अतुल तिवारी , हेमंत गुप्ता , आशु गुप्ता , प्रदीप गुप्ता , अतुल बारगाह , गुरुदत्त शर्मा आदि बड़ी संख्या में शिष्य-शिष्या गण उपस्थित थे।हरिनाम संकीर्तन वृंदावन से पधारे भजन मंडली के द्वारा राधेश्याम गुप्ता के निवास स्थान में आयोजित किया गया।