हरलीन कौर(प्रांशी) ने एमिटी यूनिवर्सिटी में किया टॉप,गोल्ड मेडल से हुआ सम्मान

पंडरिया। नगर के व्यवसायी काक्का सलूजा की सुपुत्री हरलीन कौर (प्रांशी) को
एमिटी यूनिवर्सिटी कॉलेज LLM में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।जिससे परिवार व नगर गौरान्वित हुआ है।साथ ही परिजनों व साथियों में हर्ष व्याप्त है।